बदायूं 31 अक्टूबर 2024 आज प्रांतीय आवाहन पर पूर्व निर्धारित कार्यक्रम अनुसार जिला /शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया गया जिसमें कि सर्वप्रथम कार्यालय पर गोष्ठी हुई गोष्ठी के उपरांत कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिला अस्पताल में जाकर फल वितरण किया, तदोउपरांत जिला बैंक जिला अस्पताल में रक्तदान का शिविर लगाया जिसमें कि 17 लोगों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया एवं जिला कांग्रेस कमेटी के संयुक्त सचिव मोहम्मद आरिस ने एक यूनिट ब्लड देकर रक्तदान किया। जिला कांग्रेस कार्यालय पर गोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी ओमकार सिंह ने कहा कि हमारे देश की प्रथम महिला प्रधानमंत्री जिनका कि पूरा विश्व आयरन लेडी कहता है उन्होंने देश की एकता-अखंडता के लिए अपनी जान दी, सरदार वल्लभभाई पटेल ने गृहमंत्री रहते हुए सांप्रदायिक ताकतों को बढ़ने नहीं दिया और आचार्य नरेंद्र देव ने देश के लिए साहित्य के रूप में बहुत काम किया, निश्चित रूप से इन तीनों महापुरुषों के लिए हमारा देश सदैव ऋणी रहेगा ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव जितेंद्र कश्यप ने कहा कि आज इन महापुरुषों को सही श्रद्धांजलि यही होगी कि इन महापुरुषों के बताए हुए रास्ते पर हम चलते रहें ।शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष असरार अहमद ने कहा की इंदिरा जी और सरदार वल्लभभाई पटेल ने जो देश के लिए किया वह निश्चित रूप से देश की जनता कभी भुला नहीं पाएगी और आचार्य नरेंद्र देव ने साहित्य के लिए जो किया वह अविस्मरणीय रहेगा। रक्तदान शिविर में जिला कांग्रेस कमेटी के संयुक्त सचिव मोहम्मद आरिस ने अपना ब्लड दिया और 17 लोगों ने अपनी रजिस्ट्रेशन कराया गोष्ठी में जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष सुरेश राठौर ,जिला उपाध्यक्ष वीरेश तोमर, जिला महासचिव इगलास हुसैन, जिला उपाध्यक्ष जिला अनुशासन समिति प्रभारी मुन्नालाल सागर, उपाध्यक्ष मोरपाल प्रजापति, आउटरीच के जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश प्रजापति शहर कांग्रेस के उपाध्यक्ष अकील अहमद, जगत कांग्रेस ब्लॉक के अध्यक्ष सोनपाल सिंह ,एससी एसटी के जिला अध्यक्ष मुनेंद्र कनौजिया, विधि प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सूरजपाल सिंह सोलंकी ,दिनेश कुमार ,शाहिद मियां, प्रमोद कुमार, संतोष कुमार, आदि कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित रहे।
