1:51 pm Friday , 18 April 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

उझानी के राधाकृष्ण मंदिर पर 39 वें अन्नकूट भंडारे का आयोजन

उझानी बदांयू 2 नवंबर। नगर के पंजाबी कालोनी स्थित राधाकृष्ण मंदिर पर आज 39 वें अन्नकूट भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें हजारों महिला / पुरुष श्रद्धालुओं ने प्रसाद पाया। दोपहर राज्यपाल पुरस्कार प्राप्त शिक्षक रामप्रकाश शर्मा ने राधाकृष्ण मंदिर में हवन-पूजन के साथ भव्य श्रृंगार में सजे राधाकृष्ण की प्रतिमाओं की आरती कर अन्नकूट का प्रसाद अर्पित कर भंडारे का शुभारंभ किया। सुहाग पैलेस में आयोजित भंडारे में हजारों की तादाद में श्रद्धालुओं ने अन्नकूट का प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर प्रवेश कुमार शर्मा, महावीर शर्मा,यूके मिश्रा, जयपाल थरेजा,पूरन लाल सपरा, शीतल राना, संजीव सक्सेना,रीता सक्सेना आदि का प्रसाद वितरण कराने में सहयोग रहा।

About Samrat 24

Check Also

Samrat

आज का पंचांग —— राजेश कुमार शर्मा ज्योतिषाचार्य

आज का पंचांग —— राजेश कुमार शर्मा ज्योतिषाचार्य आज का पंचांग सुप्रभातम दिनांक 31 मार्च …