4:30 am Wednesday , 16 April 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

उझानी क्षेत्र के ज्यौरा पारवाला गांव में पटाखे से लगी आग तीन घरों में लाखों का नुक़सान

बदायूं 2 नवंबर। उझानी कोतवाली क्षेत्र के गांव ज्यौरा पारवाला में कल शाम बिना लाइसेंस पटाखे बेच रहे दुकानदार ने एक पटाखा चेक किया। उससे उठी चिंगारी से गांव के तीन लोगों के छप्पर नुमा मकान जलकर खाक हो गये। जिसमें तीन से चार लाख के नुक़सान होने का अनुमान लगाया जा रहा है। बताते हैं कि गांव के हुकमसिंह व मुन्ना लाल बिना लाइसेंस के पटाखे बेच रहे थे। कल शाम एक ग्राहक को एक पटाखा चेक करने को जलाया तो चिंगारी पड़ोसी रामबाबू, कन्हाई व राजवीर के घरों को खाक कर गई। सूचना पर उझानी इंस्पेक्टर मनोज कुमार सिंह पहुंचे व पीड़ितों को कार्रवाई का आश्वासन दिया वहीं तहसील प्रशासन से मदद दिलाने का भरोसा दिलाया। घरों में आग लगने से काफी देर अफ़रा-तफ़री का माहौल रहा। पड़ोसियों ने किसी तरह आग पर काबू पाया वहीं मवेशियों को भी बचाने में मदद की।

About Samrat 24

Check Also

अजीत यादव करेंगे सत्याग्रह

अजीत सिंह यादव ने कहा कि कांग्रेस का प्रदेश सचिव हूँ,इलाहाबाद विश्वविद्यालय में छात्र नेता …