सम्भल जिला के चन्दौसी थाना क्षेत्रान्तर्गत पुलिस की बीती रात बदमाशों से हुई मुठभेड़ एक बदमाश के पैर में लगी गोली हुआ घायल पुलिस ने गिरफ्तार कर इलाज के लिए किया अस्पताल में भर्ती, बाकी साथी की तलाश जारी। गिरफ्तार बदमाश शौकीन उर्फ शानू पुत्र नसीर निवासी वारिश नगर थाना इस्लाम नगर जिला बदायूं जिसने चन्दौसी के मंदिर में हुई चोरी करना कबूल की तथा इसके पास से चोरी की एक मोटरसाईकिल पल्सर यू पी22 वाई5240 ,मंदिर से चोरी किए घंटें,रुपये 1275/ चोरी के तथा एक तमंचा 315 बोर, एक जिन्दा कारतूस, एक खोखा कारतूस बरामद हुआ है।करैली की मढैयाँ चौराहे के पास से। गिरफ्तार किया है।
