बिसौली। भाई बहन के स्नेह का पवित्र पर्व भैया दूज रविवार को हर्षोल्लाह के साथ मनाया गया। बहनों ने शुभ मुहूर्त में अपने भाई के माथे पर तिलक कर उसकी लंबी आयु व जीवन में सुख शांति की कामना की। इस अवसर पर अंकुश गर्ग, एड. शशांक गोयल, सिद्धार्थ गोयल, वरदान गोयल, श्रेया गोयल, शिवानी गर्ग, स्वाति गोयल, राहुल अग्रवाल, शिखा अग्रवाल, भानु अग्रवाल, एकांश गर्ग, नित्या, आन्या आदि मौजूद रहे।
