4:01 am Monday , 21 April 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

उझानी में हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा विश्वास का पर्व भाई दूज

उझानी बदांयू 3 नवंबर।
अटूट विश्वास का त्योहार भाई दूज का पर्व नगर में हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है। बहनें भाइयों को तिलक कर रही हैं। वही मिठाई खिलाकर उनकी लम्बी उम्र की दुआएं कर रही है। वही भाई भी आजीवन बहनों की रक्षा का संकल्प ले रहे हैं।

उझानी में हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा भाई दूज का पर्व
बहन भाई के प्यार का प्रतीक भैया दूज का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। सुबह से बहनों का भाइयों के घर आने जाने का सिलसिला जारी है। भैया दूज के पर्व के चलते रोडवेज बसों एवं ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ देखने को मिल रही है। इसके साथ ही बाजार में गोला मिश्री एवं मिठाइयों की भारी मांग है। फलों की दुकानों पर भी खरीदारी करने वालों की भीड़ बनी हुई है। कहीं बहनें भाइयों के घर पहुंचकर भाईयों के माथे पर तिलक कर गोला मिश्री खिला रही हैं और भाइयों के माथे पर तिलक करने के बाद कलाई पर रक्षा सूत्र बांधा जा रहा है। भाई भी अपनी बहनों की रक्षा का संकल्प ले रहे हैं और भाई दूज के बदले बहनों को उपहार में नकदी सहित उपहार भी भेंट कर रहे हैं।

About Samrat 24

Check Also

Samrat

अभद्र टिप्पणी व शोशल मीडिया पर गाली गलौज मामले में आया नया मोड़

अभद्र टिप्पणी व शोशल मीडिया पर गाली गलौज मामले में आया नया मोड़ आरोपी की …