4:37 pm Monday , 28 April 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

पति की मार से महिला की हालत नाजुक आए दिन पति करता है महिला के साथ उत्पीड़न

सहसवान (बदायूं)पति की मार से महिला की हालत हुई नाजुक बता दे मुजरिन, पत्नी सोहिल, ग्राम बाजपुर की शादी मुस्लिम रीति रिवाज के साथ अब से आठ महीने पहले सोहेल,पुत्र मुसब्बर ग्राम घुरनपुर के साथ हुई थी शादी के कुछ महीने बीतने के बाद ही महिला का पति दान दहेज को लेकर महिला के साथ अक्सर मारपीट एवं मानसिक रूप से उसका उत्पीड़न करने लगा और दहेज की मांग करने लगा अब से दो दिन पहले ही महिला की पति के साथ कुछ कहा सुनी हो गई, जिसको लेकर महिला के पति सोहेल, व जेठ एवं जिठनी ने महिला को जमकर पीटा जिसके कारण महिला गंभीर रूप से घायल हो गई जिसकी शिकायत महिला के परिजनों ने कोतवाली में पहुंच कर पुलिस को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की। वहीं महिला की ज्यादा हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों बदायूं रेफर कर दिया।

About Samrat 24

Check Also

11 जनवरी को ही क्यों होगी राम मंदिर की प्रथम वर्षगांठ — आचार्य राजेश कुमार शर्मा

11 जनवरी को ही क्यों होगी राम मंदिर की प्रथम वर्षगांठ — आचार्य राजेश कुमार …