बिल्सी- तहसील क्षेत्र के ग्राम गुधनी खोसारा स्थित श्री बालाजी दरबार बलदेव धाम दाऊजी मंदिर पर बालाजी महाराज के जन्मोत्सव के उपलक्ष में कल मंगलवार को बाबा का भव्य जन्मोत्सव मनाया जाएगा ।जिसमें तरह-तरह के कार्यक्रम होंगे ,सर्वप्रथम पुष्प वर्षा होगी, छप्पन भोग लगाए जाएंगे, इसके बाद श्री हनुमान सर्व रोग निवारण यज्ञ कराया जाएगा और दोपहर 3:00 बजे से विशाल भंडारे का आयोजन होगा। पीठाधीश्वर ललतेश्वर नंद जी महाराज ने बताया कि कार्यक्रम में रामकुमार लक्खा एवम गौरी साक्षी के साथ भारद्वाज म्यूजिकल ग्रुप द्वारा बाबा का भव्य संकीर्तन होगा।
