8:24 am Tuesday , 22 April 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

मदर एथीना स्कूल में ‘स्पोर्ट्स मीट’ का आयोजन

बदायूं : मदर एथीना स्कूल में ‘स्पोर्ट्स मीट’ का आयोजन किया गया
मदर एथीना स्कूल में विद्यार्थियों के लिए ‘स्पोर्ट्स मीट’ का विशेष आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत कक्षा-6 से कक्षा-12 तक के विद्यार्थियों हेतु बालक-बालिका वर्ग हेतु अलग-अलग बॉलीबॉल, कबड्डी एवं टग-ओ-वॉर मैच का आयोजन विद्यालय के चारों हाउस क्रमशः सत्या हाउस, कर्मा हाउस, विवेका हाउस एवं शौर्या हाउस के मध्य किया गया।

जिसके अंतर्गत बालक वर्ग कबड्डी मैच मंे सत्या एवं विवेका हाउस के मध्य फाइनल में सत्या हाउस तथा बालिका वर्ग कबड्डी मैच में कर्मा एवं सत्या हाउस के मध्य हुए फाइनल में कर्मा हाउस ने जीत अपने नाम दर्ज की। इसके अलावा बालक वर्ग टग-ओ-वॉर के फाइनल मैच में विवेका हाउस तथा बालिका वर्ग टग-ओ-वॉर के फाइनल मैच में शौर्या हाउस विजयी रहा। अंत में बालक वर्ग के बॉलीबॉल के फाइनल मैच में कर्मा हाउस में सत्या हाउस में से कर्मा हाउस ने विजयी प्राप्त की।
विद्यालय की निदेशिका महोदया चयनिका सारस्वत ने बताया कि खेलांे के माध्यम से बच्चों में अतिरिक्त स्फूर्ति एवं ऊर्जा का संचार होता है, वे आनंद एवं उत्साह से शिक्षा की ओर भी अग्रसर होते है तथा खेलों में अपना भविष्य सँवार सकते है। अतः हम विद्यार्थियों के लिए समय-समय पर इस प्रकार के आयोजन करते रहते हैं।

About Samrat 24

Check Also

संविलियन विद्यालय हर्रायपुर ने एक बार फिर राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा में जनपद में अपना परचम लहराया

बिसौली। संविलियन विद्यालय हर्रायपुर ने एक बार फिर राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा …