बिसौली। नगर पालिका अध्यक्ष अबरार अहमद ने नगर के रामलीला ग्राउंड में पहुंचकर कथा स्थल की सफाई व्यवस्था का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने सफाई व्यवस्था पर ध्यान देते हुए सफाई नायकों को बेहतर काम करने के निर्देश दिए। चेयरमैन अबरार अहमद ने कहा कि साफ – सफाई से तमाम बीमारियों से बचा जा सकता है इसलिए हम सभी की जिम्मेदारी है कि नगर को स्वच्छ एवं साफ सुथरा रखें। इस दौरान नगर पालिका के लिपिक राजीव कुमार, जितेंद्र कुमार सिंह, विकास बाबू, राजेश बाबू, हिमांशु, बबलू, राम, हृदयेश, अमित, अभिषेक आदि उपस्थित रहे।
