4:10 am Monday , 21 April 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

उझानी अतिक्रमण की वजह से बाजारों में रोजाना लग रहा जाम

उझानी बदांयू 5 नवंबर।
जिम्मेदार अधिकारियों के लापरवाह रवैए व अतिक्रमण की वजह से कछला रोड पर जाम लगना रोजमर्रा की बात हो चुकी है। जाम की सर्वाधिक विकराल स्थिति नगर के कृषि उत्पादन मंडी तिराहे पर होती है। सोमवार को भी मंडी तिराहे पर तीन घंटे तक जाम की स्थिति रही। वही कछला रोड हलवाई चोक चौराहे पर मौजूद होमगार्ड जाम की स्थिति देखकर भी मूकदर्शक बने रहते हैं।
बिल्सी रोड पर बरी वाले चौराहे तक अतिक्रमण है। स्टेशन रोड, कछला रोड पर तमाम दुकानदारों ने सरकारी सड़क को निजी संपत्ति मानकर सारा सामान रखा हुआ है। इससे दिनभर जाम की स्थिति बनी रहती है। इस अतिक्रमण के चलते घंटाघर चौराहे पर हर वक्त जाम लगा रहता है । सोमवार को भी दोपहर में तीन घंटे तक जाम के हालात बने रहे। हलवाई चोक चोराहे पर तैनात होमगार्ड जाम को खुलवाने और ट्रैफिक को कंट्रोल करने के बजाय एक कोने में खड़े रहते हैं। ऐसा नहीं है कि इस मार्ग पर पुलिस व प्रशासन के अधिकारी न गुजरते हो। बेहद व्यस्त मार्ग होने के कारण रोजाना ही एसडीएम, तहसीलदार, थाना पुलिस के वाहन गुजरते हैं। लेकिन कोई जिम्मेदार अधिकारी लोगों की परेशानी की सुध लेने को तैयार नहीं हैं। नगर के केशव गर्ग ने बताया कि सोमवार को वह आधा घंटे तक हलवाई चौक पर जाम में फंसे रहे। ऐसी शिकायत तमाम लोगों की है। लोगों का कहना है कि जब तक पुलिस-प्रशासनिक अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं देंगे। तब तक उनको परेशानी झेलनी होगी।

About Samrat 24

Check Also

Samrat

अभद्र टिप्पणी व शोशल मीडिया पर गाली गलौज मामले में आया नया मोड़

अभद्र टिप्पणी व शोशल मीडिया पर गाली गलौज मामले में आया नया मोड़ आरोपी की …