उझानी बदांयू 5 नवंबर। कोतवाली क्षेत्र के गांव नरऊ में खनन विभाग की खामौशी के चलते एक हफ्ते से मिट्टी के अवैध खनन का कारोबार बदस्तूर जारी है। आलम यह है कि सडक दिखाई देना बंद हो गया है मिट्टी ही मिट्टी नजर आती है, सडक से उड़ते धूल के गुबार से राहगीरों को पैदल निकलना भी दूभर है।
मगर जिम्मेदारों पर इसका कोई फर्क नहीं पडता। एक बार खबरें प्रसारित होने पर दो तीन दिन जेसीबी से हो रहे मिट्टी के अवैध खनन पर रोक रही, मगर आज सुबह से ट्रक, ट्राला व ट्रैक्टर ट्राली से बदस्तूर जारी है
