बिल्सी:- बिल्सी में स्थित भारतीय स्टेट बैंक शाखा के सामने चौधरी फुटवियर की दुकान में बीती रात आतिशबाजी की चिंगारी से आग लगने के दौरान लगभग ₹3 लाख के जूते-चप्पल जलकर राख हो गए। जानकारी के अनुसार, रात करीब 9:00 बजे आतिशबाजी की चिंगारी दुकान के अंदर चली गई, जिससे आग लग गई। बताया गया है कि दुकान के मालिक मुन्नालाल (निवासी सिद्धपुर चित्रसेन) ने रात 8:00 बजे दुकान बंद कर दी थी और गांव चले गए थे। दुकान में बिजली का कनेक्शन भी नहीं था, किन्तु रात में आग की लपटें देखकर पड़ोसियों ने शटर की ताले तोड़े और आधे घंटे की कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया। तब तक दुकान का पूरा सामान जल चुका था |सूचना पर डायल 112 पुलिस मौके पर पहुंची और एसबीआई शाखा में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
