3:10 pm Saturday , 19 April 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

गाजियाबाद में निहत्थे अधिवक्ताओं पर किए गए लाठी चार्ज को लेकर तहसील बार एसोसिएशन ने ज्ञापन सौंपकर घटना का विरोध जताया

बिसौली। गाजियाबाद में निहत्थे अधिवक्ताओं पर किए गए लाठी चार्ज को लेकर तहसील बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश कुमार सक्सेना के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने एसडीएम राशि कृष्णा को ज्ञापन सौंपकर घटना का विरोध जताया। तहसील बार के अधिवक्ताओं ने बैठक कर गाजियाबाद कांड की निंदा की। राजेश कुमार सक्सेना ने कहा कि भारतीय न्याय पालिका के इतिहास में 29 अक्टूबर काले दिन के रूप में याद किया जाएगा। बैठक के बाद अधिवक्ताओं ने विरोध प्रदर्शन और नारेबाजी की। इस दौरान पूर्व अध्यक्ष अनूप शर्मा, ठाकुर नरेंद्र सिंह, भेषज शरण शर्मा, दिनेश शर्मा, नरेश चंद पाराशरी, प्रेमपाल सिंह, अल्ताफ हुसैन, उमेश शंखधार, राजेश भारद्वाज, अभीक्ष पाठक, कमल सक्सेना, हृदयेश शर्मा, विपिन पाठक, नवल शर्मा, रविंद्र मिश्रा, सुनील चौहान, बलवीर सिंह यादव, वीरपाल सिंह यादव, नकी खान, हरिओम शर्मा, जेपी सक्सेना, प्राणभ्रत शर्मा, ठा. राहुल सिंह, फुरकान अहमद, विदित मिश्रा, विवेक यादव, रणजीत सिंह, मोहित शर्मा, के.पी. सिंह, दिनेश राणा, विवेक राज यादव, राजू सक्सेना अमर सिंह डीके सक्सेना नंदकिशोर राणा आदि मौजूद रहे।

About Samrat 24

Check Also

संस्कार भारती उझानी इकाई द्वारा वृहद काव्य संध्या

काव्य पुत्र तो मरकर भी इस दुनिया में, गीत गजल छंदों में जिंदा रहते हैं …