यूपी के पंचायती राज मंत्री ओम प्रकाश राजभर के लखनऊ वाले घर में हुई चोरी । चोरी करने वाला कोई बाहरी नहीं, बल्कि ओम प्रकाश राजभर के बेटे का ड्राइवर है। 2 महीने तक मंत्री के परिवार ने वारदात को छिपाए रखा। मामला मंगलवार को तब सामने आया, जब आरोपी ड्राइवर रामजीत को पुलिस ने उसके घर से हिरासत में लिया। वह वारदात के बाद फरार हो गया था। सोमवार को अरविंद के दूसरे ड्राइवर संजय राजभर ने लखनऊ के हुसैनगंज कोतवाली में शिकायत दी है। हुसैनगंज इंस्पेक्टर आरके गुप्ता ने बताया- कल रात में तहरीर मिली है। FIR दर्ज कर जांच की जा रही है।
