4:04 am Monday , 21 April 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

उझानी के क्षेत्र संजरपुर गांव के तीन घरों से नकदी सहित लाखों की चोरी

उझानी- बीती रात अज्ञात चोरों ने कोतवाली क्षेत्र के गांव संजरपुर को निशाना बना लिया। परिवार के सदस्य सोते रहे। चोरों ने तीन घरों में धावा बोल दिया ओर दो लाख की नकदी सहित लाखों के ज़ेवर पर हाथ साफ कर दिया। जानकारी के अनुसार संजरपुर बालजीत के मोहल्ला बजूदल निवासी सोमपाल तोमर के घर से डेढ लाख नकद एक जंजीर सोने की , झालें, अंगूठी, पाजेब,व कुंडल पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया। सोमपाल ने बताया कि पुत्रवधू ज्योति ने चोरों को देखकर शोर मचाया मगर वह बाहर से दरवाजा बंद कर भाग गये । वही रिटायर्ड फोजी राजेन्द्र तोमर के घर से 40 हजार नकद एक जोड़ी झालें, पाजेब व दो सोने की अंगूठी ले गये।अवीत पुत्र पप्पू के घर से भी अज्ञात चोरों ने एक बेसर, अंगूठी,टीका, कुंडल, पाजेब,बटुआ आदि पर हाथ साफ कर दिया।

About Samrat 24

Check Also

Samrat

अभद्र टिप्पणी व शोशल मीडिया पर गाली गलौज मामले में आया नया मोड़

अभद्र टिप्पणी व शोशल मीडिया पर गाली गलौज मामले में आया नया मोड़ आरोपी की …