1:56 pm Friday , 18 April 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

एसडीएम की अध्यक्षता मे किया गया सम्पूर्ण समाधान दिवस का हुआ आयोजन

बिसौली: तहसील सभागार मे सम्पूर्ण समाधान दिवस का किया गया आयोजन एसडीएम राशि कृष्णा ने कहा फरियादियों की समस्यायें सुनना और समय से उनकी समस्यायों का निस्तारण करना ही हमारा मकसद है। सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन महिने के पहले और आखिरी शनिवार को किया जाता है गोवर्धन पूजा सार्वजनिक अवकाश की बजह से शनिवार को न होकर सोमवार को आयोजन किया गया ।
सत्यपाल पुत्र दफेदार सिंह ने अरोप लगाया है हमारे सगे चाचा जगतपाल पुत्र भवानी सिंह व रामौतार पुत्र नतथू ने एक दादिलाई मकान बेच दिया है और हमारा हिस्सा नही दे रहे हैं आये दिन धमकाते रहते हैं बहुत ही हेकड़ किस्म के लोग हैं।
ओमप्रकाश पुत्र डालचंद्र गांव नसरौल थाना इस्लामनगर ने आरोप लगाया है हमारा चक संख्या-175,807,860=1375 कुल रकवा 21वीघा है जिसकी पूर्व मे हल्का लेखपाल द्वारा पैमाइश की जा चुकी है,फसल खड़ी होने की बजह से मेंड नही पड़ सकी। जब खेत खाली हुए तो गांव के ही रमेश पुत्र प्यारे महीपाल पुत्र सोहनलाल ने मेंड नही पड़ने दी और लाठी डंडे लेकर आ गये और लड़ाई पर आमादा हो गये। सी ओ बिसौली अजय कुमार सिंह भदौरिया एस एस आई शिवेन्द्र सिह भदौरिया, ,तहसीलदार विजय कुमार शुक्ला नायव तहसीलदार गिरजा शंकर यादव नायव तहसीलदार सृजन कुमार खंड विकास अधिकारी बजीरगंज शैली गौविल जहीर आलम, कुलदीप ,नगर पालिका लिपिक विकास बाबू,महेंद्र पाल शर्मा
आदि उपस्थित रहे।

About Samrat 24

Check Also

होली और रमजान को लेकर थाने में हुई पीस कमेटी की मीटिंग

फतेहगंज पश्चिमी ,- थाना परिसर में सीओ हाइवे निलेश मिश्रा ने होली और रमजान के …