हरदोई में डीसीएम (ट्रक) ने ऑटो को रौंद दिया। हादसे में 10 लोगों की मौत 5 गंभीर हैं। मरने वाले में 6 महिलाएं और 2 बच्चे शामिल हैं। हादसा बुधवार दोपहर बिलग्राम थाना के रोशनपुर गांव के पास हुआ।
पुलिस का कहना है- ऑटो बिलग्राम की तरफ जा रहा था। अचानक बेकाबू होकर सड़क पर पलट गया, तभी डीसीएम ने ऑटो को रौंद दिया। हादसे के बाद डीसीएम चालक भाग गया। राहगीरों की सूचना पर पुलिस पहुंची।