बिल्सी:- स्थित प्राचीन बलदाऊ जी महाराज मंदिर,खोसारा गुधनी में श्री बालाजी महाराज का तृतीय जन्मोत्सव समारोह अत्यंत श्रद्धा और भव्यता के साथ मनाया गया। इस विशेष अवसर पर दूर-दूर से आए हजारों श्रद्धालुओं ने अनुष्ठान और यज्ञ में भाग लिया। दोपहर को बाबा के दर्शन के बाद विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। श्री बालाजी दरबार बलदेव धाम के प्रधान महंत, आचार्य ललितेश्वरानंद जी महाराज ने इस अनुष्ठान की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि कलयुग में ऐसे अनुष्ठान धार्मिक आस्था को प्रगाढ़ करते हैं और भक्ति भाव बढ़ाते हैं। आचार्य ने यह भी कहा कि इस विशेष दिन रोगों से मुक्ति के लिए विशेष आशीर्वाद प्राप्त होता है रात्रि में 7:30 बजे मंदिर परिसर में बालाजी महाराज के जन्मोत्सव पर एक विशाल संकीर्तन का आयोजन किया गया,इसी के तहत पधारे बिल्सी एस डीएम महोदय रिपुदमन सिंह को बाबा धाम पर इनके द्वारा बाबा के समक्ष यज्ञ में गोला स्थापित कर बाया और बाबा का आशीर्वाद लिया, जिसमें गाजियाबाद से आए गायक रामकुमार लक्खा और आगरा से पधारी फिल्मी भजन गायिका गौरी साक्षी ने बालाजी महाराज, राधा रानी और बाबा महाकाल के सुंदर भजनों से श्रद्धालुओं को भक्तिरस में डुबो दिया। बरेली, बदायूं, बिसौली, वजीरगंज, इस्लामनगर, संभल, चंदौसी, बिल्सी, और उझानी से बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में बलदेव धाम सेवा समिति के कार्यकर्ता सुमित बाबू, मृगंत पाठक, अभिषेक पाठक, प्रशांत उपाध्याय, नितिन मिश्रा, अतुल बाबू, राधे, आशुतोष, विपिन बाबू, और भगत जी का विशेष योगदान रहा।
