बिल्सी। थाना क्षेत्र के गांव गढ़ौली निवासी एक महिला की बीती शाम रामपुर के निकट एक ब्रेकर पर बाइक से गिर कर घायल हो गई। जिसकी देररात इलाज के दौरान मौत हो गई। जिसके बाद परिवार में कोहराम मच गया है। मिली जानकारी के मुताबिक क्षेत्र के गांव गढ़ौली निवासी विनोद कश्यप और उनकी पत्नी भाग्यवती (40) बीती सोमवार की शाम बाइक से अपने घर से शाहबाद होते हुए रामपुर को जा रहे थे। जैसे उनकी बाइक रामपुर के निकट गणेशपुर रेलवे फाटक के ब्रेकर पर पहुंची तभी भाग्यवती बाइक से अचानक से गिर गई। जिनके सिर में गंभीर चोट आई। आनन-फानन में उनको इलाज के लिए भर्ती कराया गया। जहां उनकी कुछ देर बाद मौत हो गई। उनकी मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया है।
