बदायूं जिला अस्पताल में तैनात फार्मासिस्ट की गुमशुदगी का मामला अब अपहरण में तब्दील हो गया । पुलिस ने इसे फिरौती के लिए किया गया अपहरण मानते हुए एक महिला समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। 20 दिन बाद भी शाकिर का कोई सुराग नहीं मिल सका है लेकिन पुलिस का दावा है कि जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।
पूरा मामला
शाकिर अली 20 दिन पहले घर से अस्पताल के लिए निकले थे, लेकिन वापस नहीं लौटे। परिजनों की शिकायत पर पहले गुमशुदगी का मामला दर्ज किया गया था। बाद में, परिजनों की अपील और कुछ संदिग्ध मोबाइल नंबरों के आधार पर पुलिस ने अपहरण की धाराओं में मामला दर्ज कर जांच आगे बढ़ाई। चार नवंबर को परिवार वालों ने एसएसपी से मिलकर अनहोनी की आशंका जताई, जिसके बाद पुलिस ने मामले में तेजी दिखाई।