5:30 am Saturday , 19 April 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

बुद्ध ने दुनिया को अहिंसा, प्रेम, मानवता का संदेश दिया: धर्मेंद्र

बिल्सी। क्षेत्र के गांव भिलौलिया सत्यपुर में मनाए जा रहे तीन दिसीय बुद्ध महोत्सव के दूसरे दिन बुधवार को यहां भगवान बुध्द से जुड़ी विभिन्न लीलाओं का लखीमपुर खीरी से चलकर आए कलाकारों द्वारा बहुत ही सुन्दर प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे पूर्व विधायक धर्मेंद्र शाक्य ने कहा कि महात्मा बुद्ध के मानवतावादी उपदेशों को आत्मसात करके ही देश दुनिया में शांति व विकास के आयाम स्थापित किए जा सकते हैं। उन्होने कहा कि तथागत बुद्ध ने दुनिया को अहिंसा, करुणा, प्रेम व मानवता का संदेश दिया था। इनके बताये गए मार्ग पर चलकर ही विश्व में शांति की स्थापना की जा सकती है। बुद्ध दुनिया में ऐसे इकलौते महापुरुष रहें हैं, जिन्हें जन्म, ज्ञान और निर्वाण की प्राप्ति अलग अलग समय में प्राप्त हुई थी। उन्होंने कहा कि बुद्ध ने जाति, धर्म से परे मानव मानव एक समान का संदेश दिया। इससे पहले महोत्सव आयोजक समिति के पदाधिकारियों ने कार्यक्रम में शामिल होने आए सभी अतिथियों को जोरदार स्वागत कर सम्मान किया। इस मौके पर जय प्रकाश शाक्य, धर्मवीर शाक्य, नरेंद्र मौर्य, रघुराज शाक्य, गोपाल शाक्य, वेदपाल मौर्य, जसवीर शाक्य, राजेश कुमार, हरीशंकर शाक्य, सूरजपाल आदि मौजूद रहे।

About Samrat 24

Check Also

जूते में लगाया ऐसा डिवाइस जो महिलाओं से छेड़छाड़ करने वालों को देगा करंट

वैसे तो आए दिन नए तरह के आविष्कार होते रहते हैं. लेकिन अलवर के लक्ष्मणगढ़ …