6:05 am Thursday , 17 April 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

सुरक्षा अभियान के तहत महाविद्यालय में विभिन्न प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन

बिल्सी। आज महाराणा प्रताप राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बिल्सी में आज उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित सड़क सुरक्षा अभियान के अन्तर्गत विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. पंकज कुमार सिंह ने की, जिसमें महाविद्यालय की छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।इस अवसर पर आयोजित पोस्टर प्रतियोगिता में गीता सिंह ने प्रथम स्थान, आस्था माहेश्वरी ने द्वितीय स्थान और शिवानी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। भाषण प्रतियोगिता में बबिता यादव ने प्रथम स्थान हासिल किया, मंतशा अल्वी को द्वितीय स्थान और अखलेश को तृतीय स्थान मिला। क्विज प्रतियोगिता में मंतशा अल्वी ने प्रथम स्थान, बबिता यादव ने द्वितीय स्थान और नैना रानी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम का संचालन श्री शाहबुद्दीन अली खान ने किया। इस आयोजन में श्री विशाल महर, श्री अब्दुल रईस खान, श्री सुभाष बाबू, श्री सूरजपाल और श्री प्रदीप कुमार का विशेष सहयोग रहा।

About Samrat 24

Check Also

रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांचवें टेस्ट से नाम वापस लिया, जसप्रीत बुमराह करेंगे भारत की कप्तानी