4:01 am Monday , 21 April 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

ओवरब्रिज का गार्डर गिरने से इंस्पेक्टर की मौत

गोरखपुर में निर्माणाधीन ओवरब्रिज का गार्डर गिरने से एसएसबी इंस्पेक्टर की मौत । क्रेन से 10 क्विंटल के एल्यूमीनियम के गार्डर को उठाया जा रहा था। इसी बीच क्रेन की चेन टूट गई। नीचे एसएसबी इंस्पेक्टर विजेंद्र सिंह अपने साथी इंस्पेक्टर के साथ बाइक से जा रहे थे। गार्डर सीधे विजेंद्र सिंह पर आ गिरा। मौके पर ही उनकी मौत हो गई। भारी गार्डर से शव जमीन से चिपक गया। इसे खुरचकर निकाला गया। बाइक पर बैठे दूसरे इंस्पेक्टर गंभीर रूप से घायल है । हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस के अफसर पहुंचे। आनन-फानन में घायल इंस्पेक्टर को बीआरडी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया।

About Samrat 24

Check Also

Samrat

सम्राट 24 की ओर से प्रचार का सस्ता और सुनहरा मौका!

सम्राट 24 की ओर से प्रचार का सस्ता और सुनहरा मौका! 🚀अपने प्रतिष्ठान, कॉलेज, स्कूल …