गोरखपुर में निर्माणाधीन ओवरब्रिज का गार्डर गिरने से एसएसबी इंस्पेक्टर की मौत । क्रेन से 10 क्विंटल के एल्यूमीनियम के गार्डर को उठाया जा रहा था। इसी बीच क्रेन की चेन टूट गई। नीचे एसएसबी इंस्पेक्टर विजेंद्र सिंह अपने साथी इंस्पेक्टर के साथ बाइक से जा रहे थे। गार्डर सीधे विजेंद्र सिंह पर आ गिरा। मौके पर ही उनकी मौत हो गई। भारी गार्डर से शव जमीन से चिपक गया। इसे खुरचकर निकाला गया। बाइक पर बैठे दूसरे इंस्पेक्टर गंभीर रूप से घायल है । हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस के अफसर पहुंचे। आनन-फानन में घायल इंस्पेक्टर को बीआरडी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया।
