लिसिनिंग मेक्स योगी 21 फाउंडेशन द्वारा आज शिखर इंस्टिट्यूट ऑफ फार्मेसी द्वारा ध्यान नाम की मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया जिसमें छात्राओं के द्वारा अपनी टीचरों के हाथों पर मेहंदी को लगाया गया जिसमें छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया औऱ ध्यान की प्रतीकात्मक विचारों और चित्रण द्वारा हाथों पर मेहंदी से उभारा गया जिसमें महात्मा बुद्ध के चित्र और ध्यान शब्द ही प्रमुख रहे प्रथम स्थान वंशिका जौहरी दूसरे स्थान पर प्राची तीसरा स्थान पर कंचन सिसोदिया रहीं प्रतिभागी के रूप में पिंकी ,पार्वती, ने प्रतिभाग किया इस मौके पर पर लिसिनिंग मेक्स योगी 21 फाउंडेशन के संस्थापक राजन मेंदीरत्ता जी बतौर मुख्य अतिथि रहे उन्होंने कहा ध्यान में अद्भुत शक्तियों का संचार है व्यक्ति को ध्यान में रहकर ही सारे कार्य करने चाहिए ध्यान से बड़े से बड़े संकट का भी सामना करते है ओशो और बुद्ध ध्यान को लेकर बहुत से सन्देश दे चुके हैं इस मौके पर करन थरेजा प्रीति पाल , राजीव चौहान दयाराम राजपूत निदा परवीन, नैना, मोनिका सिंह , सुनैना , हिमांशी राजपूत, सना फातिमा आदि लोग मौजूद रहे
