3:12 pm Saturday , 19 April 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

भारत स्काउट और गाइड संस्था का 75 वें स्थापना दिवस पर हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम

दिनांक – 07/11/2024

देश का श्रेष्ठ नागरिक बनाती है स्काउटिंग : महेश

-भारत स्काउट और गाइड संस्था का 75 वें स्थापना दिवस पर हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम

बदायूं : स्काउट भवन एवं प्रशिक्षण केंद्र पर 75 वें भारत स्काउट और गाइड स्थापना दिवस पर बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति दी। नि:स्वार्थ सेवा करने वाले स्काउट गाइड की वर्दी पर स्थापना दिवस का बैज लगाकर अलंकृत किया गया।
स्काउट संस्था के प्रादेशिक वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं जिला मुख्यायुक्त एडवोकेट महेश चंद्र सक्सेना ने कहा कि स्काउटिंग देश के युवाओं को श्रेष्ठ नागरिक के रुप में तैयार कर रही है। नि:स्वार्थ करने का जज्बा भर रही है।
जिला संगठन कमिश्नर मोहम्मद असरार ने स्काउटिंग का इतिहास बताया। उन्होंने कहा सात नंबर 1950 को दोनों संस्थाओं का विलय हुआ। भारत स्काउट और गाइड संस्था बनीं।
जिला ट्रेनिंग कमिश्नर संजीव कुमार शर्मा ने कहा कि स्काउटिंग ने युवाओं को जीवन जीने कला और देश को राम प्रसाद बिस्मिल जैसे क्रांतिकारी दिए। श्री शर्मा ने स्काउट गाइड की वर्दी पर भारत स्काउट और गाइड संस्था के 75 वें स्थापना दिवस के बैज लगाकर अलंकृत किया।
जिला प्रशिक्षण आयुक्त पूर्वी सक्सेना के नेतृत्व में बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति दी।
इस मौके पर निखिल चौहान, संजना पाल, खुशी ठाकुर, रेनू, वैष्णवी पटेल, रंजीत कुमार आदि मौजूद रहे।

About Samrat 24

Check Also

Samrat

आज का पंचांग —— राजेश कुमार शर्मा ज्योतिषाचार्य

आज का पंचांग —— राजेश कुमार शर्मा ज्योतिषाचार्य आज का पंचांग सुप्रभातम दिनांक 31 मार्च …