4:04 am Monday , 21 April 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

इफत खान बनी एक दिन के लिए पुलिस क्षेत्रअधिकारी(सीओ) सहसवान मिशन शक्ति अभियान के तहत मिली जिम्मेदारी

सहसवान मिशन शक्ति अभियान के तहत बुधवार को सर सैयद पब्लिक स्कूल की कक्षा 6 की छात्रा इफत खान को एक दिन के लिए पुलिस क्षेत्र अधिकारी सहसवान बनाया गया आपको बता दें सीओ ऑफिस पहुंचने के बाद छात्रा इफत खान को को सी ओ की कुर्सी पर बैठाया गया जहां उसने फरियादियों की समस्याएं सुनी और उन्हें निस्तारण करने के निर्देश दिए इस अवसर पर सी ओ सहसवान कर्मवीर सिंह ने छात्र को समझाते हुए बताया कि फरियादियों की समस्याओं का निस्तारण कैसे किया जाता है और एफ आई आर प्रणाली के बारे में विस्तार से जानकारी दी मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत यह कदम महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने की उद्देश्य से उठाया गया था एक दिन की सीओ बनी इफत खान ने फरियादी की शिकायतों को सुनकर उनके समाधान के लिए आवश्यक निर्देश दिए इस मौके पर पुलिस क्षेत्राधिकार कर्मवीर सिंह ने छात्रा को पुलिस सिंह व्यवस्था एफआईआर प्रणाली व कार्यालय डाक के संचालन के बारे में विस्तार से जानकारी दी तथा छात्र को गिफ्ट देकर सम्मानित भी किया इस अफसर पर स्कूल मैनेजर डी एच फ़राज़,ज़ेबामसूद आदि मौजूद रहे।

About Samrat 24

Check Also

संस्कार भारती उझानी इकाई द्वारा वृहद काव्य संध्या

काव्य पुत्र तो मरकर भी इस दुनिया में, गीत गजल छंदों में जिंदा रहते हैं …