बदायूँ के थाना उझानी क्षेत्र के बदायूँ – कासगंज रेलवे मार्ग पर बसोमा गांव के समीप जिला अलीगढ़ थाना गंगेरी क्षेत्र के कल्याणपुर का रहने वाला ट्रेन पायलट अवनीश कुमार पुत्र विष्णु दयाल कई दिनों से ड्यूटी से गैर हाजिर होने के कारण बुधवार की सुबह वह घर से बरेली इज्जतनगर ऑफिस में AEE ऑफिस में रिपोर्ट करने गया था । जब वह रात में ट्रेन से वापस अपने घर जा रहा था तभी रात मे करीब 11 बजे बसोमा रेलवे लाइन पर ट्रेन से गिर गया और ट्रेन से कटकर अवनीश कुमार की मौत हो गई । गुरुवार सुबह 07 बजे जब ट्रैक मैन ने देखा तो इसकी सूचना रेलवे स्टेशन पर दी । स्टेशन मास्टर द्वारा इसकी सूचना आरपीएफ व कोतवाली पुलिस को दी । पुलिस ने शव कब्जे मे लेकर शव को पोस्टमार्टम को भेजा है।
