बिल्सी। नगर के बदायूं बाईपास स्टैंड के पास स्थित श्री श्याम कम्युनिकेशन पर आज दोपहर एक युवक ने 13,570 रुपये ट्रांसफर करवाने के बाद दुकानदार की आंखों में मिर्ची पाउडर डालकर फरार हो गया। जिसमें बताया गया है कि दुकान के मालिक योगेश वार्ष्णेय ने अवगत कराया कि दोपहर करीब 1 बजे एक युवक दुकान पर आया फिर उसने अपने एक अकाउंट में 13,570 की धनराशि ट्रांसफर कराए। रूपये ट्रांसफर पूरा होने के पश्चात जब योगेश ने उससे पैसे मांगे, तो युवक ने अपनी पेंट की जेब से मिर्ची पाउडर निकालकर उनकी आंखों में फेंक कर फरार हों गया | मौके पर पहुंची पुलिस ने पूछताछ कर जांच शुरू कर दी है |
