9:57 am Monday , 21 April 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

पीलीभीत थाने में रेप पीड़िता ने ज़हर खाया, एसओ पर लगाया उकसाने का आरोप

पीलीभीत के अमरिया कस्बे की रहने वाली एक युवती बुधवार शाम विषाक्त पदार्थ खाकर थाने पहुंची। कस्बे के ही एक युवक पर प्रेम प्रसंग में धोखा देकर दूसरी जगह शादी करने से वह आहत थी। विषाक्त पदार्थ खाने की जानकारी के बाद पुलिस ने उसे जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया। रात करीब दस बजे उसकी हालत बिगड़ी तो चिकित्सकों ने उसे बरेली रेफर कर दिया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। बताते हैं कि युवती ने मृत्यु से पहले अमरिया के थानाध्यक्ष पर आरोप लगाया कि उन्ही ने कहा कि ज़हर खा लो सो खा लिया।

युवती की मौत के मामले में अमरिया पुलिस की भूमिका संदिग्ध रही। युवती की ओर से 18 मई 2024 को अमरिया थाने में युवक के खिलाफ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाकर रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। विवेचना थाना प्रभारी ब्रजवीर सिंह ने की और एक माह बाद यानि आठ जून को मामले में एफआर लगाकर विवेचना कोर्ट में पेश कर दी गई।

एक माह में ही फाइनल रिपोर्ट लगाया जाना पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े करता है। हालांकि थानाध्यक्ष साक्ष्यों के आधार पर एफआर लगाने की बात कह रहे हैं। उधर, 20 अक्तूबर को युवक ने दूसरी जगह शादी कर ली। जानकारी पाकर युवती कार्रवाई के लिए दौड़ भाग करने लगी।

युवती के विषाक्त पदार्थ खाने के बाद एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें वह तड़पती हुई अपना दर्द बयां कर रही है। वह थाना प्रभारी के अलावा दर्ज कराए गए मुकदमे में पुलिस की मिलीभगत के आरोप लगा रही है। ओर कह रही है कि थानाप्रभारी ने कहा कि जहर खाकर मर जाओ सो जहर खा लिया। हालांकि थाना प्रभारी ब्रजवीर सिंह ने आरोपों को निराधार बताया है।

युवती की मौत के मामले में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर तंज कसते हुए अपने एक्स हेंडल पर पुलिस पर सवाल उठाए। उन्होंने लिखा कि युवती की विषाक्त पदार्थ खाकर आत्महत्या करने की घटना दुखद है। उसकी वीडियो का हवाला देकर पुलिस की कार्यशैली एवं महिला सुरक्षा पर भी सवाल उठाए हैं। मामले की गहन जांच के साथ इसमें संलिप्त पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है। उन्होंने आगे लिखा कि सरकार मृतका के परिजनों को एक करोड़ की संवेदना राशि दे।
सीओ सदर विधि भूषण मौर्या ने कहा कि विषाक्त पदार्थ खाने के मामले में परिजनों की ओर से तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

About Samrat 24

Check Also

केजरीवाल का आरोप: भाजपा कार्यकर्ताओं और पुलिस द्वारा AAP कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न

AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल ने मुख्य चुनाव आयुक्त को पत्र लिखकर दावा किया है कि …