उझानी बदांयू 7 नवंबर। उझानी में ओवरलोड ट्रैक्टर-ट्राली से धान की बोरियां गिरने से साइड से अपनी कार निकाल रहे नगर के युवक की कार पर ही बोरियां गिरने से कार का आगे का शीशा व बोनट क्षतिग्रस्त हो गया। गनीमत रही कि कार में बैठे युवक को चोट नहीं लगी। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने ट्रैक्टर को कोतवाली में खडा कर लिया है। वही पीड़ित ट्रेक्टर चालक के खिलाफ तहरीर देने की तैयारी कर रहा है। जानकारी के अनुसार नगर के गंजशहीदा निवासी भाजपा नेता व पूर्व प्रधान कोशलेन्द्र सोलंकी का भतीजा शिवम् सोलंकी व गगन शर्मा अपनी बहन की शादी का कार्ड देकर बुटलादौलत गांव से काल ईको स्पोर्ट्स से आ रहे थे। दिल्ली हाईवे के समीप आम्बेडकर चोराहे के समीप एक ओवरलोड ट्रैक्टर-ट्राली जिसमें धान की बोरियां भरी थी साइड से कार निकालते ही रस्सी टूटने से बोरियां कार के शीशे व बोनट पर गिर गई जिससे कार क्षतिग्रस्त हो गई वह तो दोनों बोरियां गिरते देख कार बंद कर बाहर निकल आऐ, कि कहीं ट्रेक्टर ही ना गिरे। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ट्रैक्टर को मय चालक पकड कर कोतवाली ले आई है।
ओवरलोड ट्रैक्टर-ट्राली से नगर में कई बार हो चुके हैं हादसे। परिवहन विभाग व पुलिस की अनदेखी के चलते नगर में दिन-रात ओवरलोड ट्रक, ट्रैक्टर-ट्राली खुलेआम बेरोकटोक घूमती है। कई बार हादसे है चुके हैं फिर भी जिम्मेदार मुंह फेर लेते हैं।