11:39 am Wednesday , 16 April 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

उझानी कोल्डस्टोरेज से दिनदहाड़े बाइक चोरी,चोर सीसीटीवी में कैद

उझानी बदांयू 8 नवंबर। नगर के मोहल्ला नझियाई निवासी समर गुप्ता ने कोतवाली में दर्ज कराई एफआईआर में लिखा है 4-11-2024 को उनकी हीरो स्पलेंडर बाइक जो ज्ञान कोल्डस्टोरेज (ब्लाक के सामने) में अंदर खडी थी। समय दोपहर दो बजे अज्ञात चोर चोरी करके ले गया। समर गुप्ता ने कोतवाली पुलिस को बाइक चुराते चोर की सीसीटीवी फुटेज भी मुहैया कराई है। कोतवाली पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर जांच एसएसआई मनोज कुमार को सोपी है। जांच अधिकारी ने फुटैज के आधार पर चोर की तलाश शुरू कर दी है।

About Samrat 24

Check Also

उत्तराखंड के माणा कैंप के पास भारी हिमस्खलन में दबे 57 मजदूर, 10 को बाहर निकाला

उत्तराखंड के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी के बीच शुक्रवार को भारत-चीन (तिब्बत) सीमा क्षेत्र …