उत्तर प्रदेश के बांदा के सुप्रसिद्ध बाम्बेश्वर पर्वत के पास बने मंदिर और मस्जिद का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. इसको लेकर विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन शुरू कर दिया | उन्होंने मौके पर पहुंचकर जमकर नारेबाजी की| मामले की सूचना पर पुलिस बल घटनास्थल पहुंचा और हिंदूवादी कार्यकर्ताओं को समझा-बुझाकर वहां से हटाया| आपको बता दें कि बांदा में बाम्बेश्वर पर्वत का इतिहास प्रभु श्री राम से जुड़ा है| यहां एक शिव मंदिर है| मान्यता है कि यहां प्रभु श्री राम आये थे और भगवान शिव का जलाभिषेक किया था. विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष चंद्र मोहन बेदी का आरोप है कि पर्वत के पीछे कोरोना काल में लोगों द्वारा अवैध तरीके से पहले मजार बनाई गई| इसके बाद उसे मस्जिद में तब्दील कर दिया गया|जिसको लेकर विश्व हिंदू परिषद ने बीते दिनों CM योगी से जांच करके एक्शन लेने और मस्जिद को हटाने की मांग की थी| आज विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के तमाम कार्यकर्ता मस्जिद के पास पहुंचे और जमकर नारेबाजी की | जिसकी सूचना पर पुलिस प्रशासन के बड़े अधिकारी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए और लोगों को समझाया| कोई अप्रिय घटना न घट सके इसके लिए मस्जिद के आसपास भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है|
