4:01 am Monday , 21 April 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

गोपाष्टमी पर्व आज, ब्रह्मदत्त गौशाला धाम में ग्यारहवें भव्य कार्यक्रम की तैयारियां पूर्ण

गोपाष्टमी पर्व आज, ब्रह्मदत्त गौशाला धाम में ग्यारहवें भव्य कार्यक्रम की तैयारियां पूर्ण

सैकड़ों गोभक्त मिलकर आज करेंगे गौपूजन एवं गौमहाआरती

दातागंज मार्ग स्थित ब्रह्मदत्त गौशाला धाम में पल रहे बेसहारा 155 गोवंशों का किया जाता है विशेष पूजन
बदायूं। दातागंज मार्ग स्थित श्रीमद ब्रह्मदत्त गौशाला धाम बदायूं में आज गोपाष्टमी के पावन पर्व पर ग्यारहवा गोमहोत्सव, गोपूजन एवं गौमहाआरती का भव्य आयोजन किया जाएगा। गौशाला समिति के अध्यक्ष सुनील गुप्ता ने विस्तार से बताया कि कार्यक्रम में गोप्रेमियों द्वारा सामूहिक गोपूजन और गौमहाआरती की जाएगी। इसके साथ ही विश्व हिंदू परिषद महिला संकीर्तन मंडल द्वारा दिव्य भजनों का रसवादन कराया जाएगा। गौशाला धाम में निरंतर सहयोग करने वाले दानदाताओं का विशेष सम्मान भी किया जाएगा। कार्यक्रम दोपहर 12 बजे से प्रारम्भ होकर लगभग 03 बजे तक चलेगा। गौमहाआरती के बाद विशाल भंडारे का भी प्रसाद वितरण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि गौशाला धाम में वर्तमान में 155 बेसहारा गोवंश की निस्वार्थ सेवा की जा रही है। गौशाला धाम में प्रतिदिन सायंकाल गौमाता की आरती भी की जाती है। उन्होंने सभी गोभक्तों एवं गोप्रेमियों से आह्वान किया है कि आज गोपाष्टमी पर्व पर होने वाले दिव्य कार्यक्रम में सभी भक्तजन सपरिवार पधारे।

About Samrat 24

Check Also

Samrat

अभद्र टिप्पणी व शोशल मीडिया पर गाली गलौज मामले में आया नया मोड़

अभद्र टिप्पणी व शोशल मीडिया पर गाली गलौज मामले में आया नया मोड़ आरोपी की …