4:10 am Monday , 21 April 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

कछला गंगा घाट पर श्रद्धालुओं ने उदीयमान सूर्य को दिया अर्घ्य

बिल्सी- कछला गंगा घाट पर उमड़ी भीड़ लोक आस्था का महापर्व छठ आज संपन्न हो गया। चार दिवसीय महापर्व के अंतिम दिन श्रद्धालुओं ने कछला गंगा घाट पर उदीयमान सूर्य को अर्घ्य दिया। इसके साथ ही व्रतियों का 36 घंटे का निर्जला उपवास भी समाप्त हुआ। इधर, आज सुबह से ही कछला के मोक्षदायिनी के तट पर श्रद्धालुओं का तांता लग गया। छठी मैय्या के जयकारे से घाट गूंजते रहे। कई लोगों ने घरों की छत और तालाबों में छठ पूजा मनाई। कछला घाट पर जिला प्रशासन की ओर से सारी तैयारी पहले ही पूरी कर ली गई है। चार दिवसीय त्योहार में सूर्य और छठी मैया की पूजा की जाती है। इस दिन व्रत करना बहुत कठिन माना जाता है क्योंकि इस व्रत को कठोर नियमों के अनुसार 36 घंटे तक रखा जाता है। शुक्रवार को उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ इस महापर्व का समापन हो गया।

About Samrat 24

Check Also

Samrat

अभद्र टिप्पणी व शोशल मीडिया पर गाली गलौज मामले में आया नया मोड़

अभद्र टिप्पणी व शोशल मीडिया पर गाली गलौज मामले में आया नया मोड़ आरोपी की …