बदायूं- 9 नवंबर को लोक निर्माण विभाग गेस्ट हाउस बदायूं में सुबह 9 से 10 बजे तक स्थानीय लोगों से भेट वार्ता करेंगे।
10 बजे से 12 बजे तक उत्तर प्रदेश हिन्दी प्रचार समिति बदायूं द्वारा आयोजित काव्य उत्सव अखिल भारतीय अखंड कवि सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहेंगे।
12 बजे से 4 बजे तक श्रीमद ब्रह्मदत्त गौशाला धाम, बदायूं ) में गौ महोत्सव कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहेंगे ।
शाम 4 से 5 बजे तक वरिष्ठ अधिवक्ता गौहर अली के आवास पर संभ्रांत नागरिकों से भेंट वार्ता करेंगे ।
5 बजे से लोक निर्माण विभाग गेस्ट हाउस बदायूं में आमजन की समस्याओं को सुनेंगे।
10 नवंबर को सुबह 10 से 11 बजे तक स्व. श्री राजीव रस्तोगी के आवास आर्य समाज पर शोकाकुल परिवार से संवेदना भेट करेंगे ।
12 से 1 बजे तक स्व. नन्हें लाल कश्यप के आवास शहबाज़पूर पर शोकाकुल परिवार से भेट करेंगे।
1 से 2 बजे तक स्व. नरेश सिंह सोलंकी के आवास नई सराय पर शोकाकुल परिवार से भेट करेंगे।
2 से 3 बजे तक लोक निर्माण विभाग गेस्ट हाउस बदायूं में पहुंचकर विश्राम करेंगे।
दोपहर 3 बजे दिनेश चन्द्र आसांवा के आवास निकट मोहल्ला नंबर एक असावा गली बिल्सी पर संभ्रांत नागरिकों से भेंट वार्ता करेंगे।
रात 8 बजे पूर्व सदस्य अल्पसंख्यक आयोग श्री मनोज मसीह जी के भांजे के प्रतिभोज में बदायूं क्लब बदायूं में सम्मिलित होंगे। 11 नवंबर को सुबह 6 बजे लोक निर्माण विभाग गेस्ट हाउस बदायूं से 18 राजभवन लखनऊ को प्रस्थान करेंगे। यह जानकारी माननीय राज्य सूचना आयुक्त के सहयोगी श्री शुभम अग्रवाल ने दी।