3:08 pm Saturday , 19 April 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

सहसवान में समाजसेवी अकील अहमद ने किया न्यू बरकाती मेडिकल स्टोर का उद्घाटन-

सहसवान (बदायूं) नगर के कछला चौराहा शाहबाजपुर नवनिर्मात न्यू बरकती मेडिकल स्टोर की ग्रैंड ओपनिंग समाजसेवी अकील अहमद ने फीता काटकर किया शुभारंभ
इसी दौरान मुख्य अतिथि अकील अहमद का मेडिकल स्वामी सरताज बरकाती एवं उपस्थितजनों ने फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया ।
न्यू बरकाती मेडिकल स्टोर स्वामी सरताज बरकाती को ढेर सारी शुभकामनाएं प्रदान करते हुए उनके प्रतिष्ठान में बरकत हो ऐसी दुआएं भी दी।
इस अवसर पर मतीन खान,सरताज बरकाती,आरिश चौधरी,नफीस अहमद उर्फ पप्पू,मुकीस खान,मुशीर खान,अजमत,डॉ जुनेद,डॉ गजनफर,वागीश कुमार सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे ।

About Samrat 24

Check Also

रायबरेली में हुआ भीषण सड़क हादसा

रायबरेली लालगंज थाना क्षेत्र के अन्तरगत सवारियों से भरे थ्री व्हीलर को डम्पर ने ज़ोरदार …