बदायूं में सट्टे की खाईबाड़ी का विरोध करने पर युवक की पीटकर हत्या कर दी गई। पड़ोसी ने दिया वारदात को अंजाम । इधर आक्रोशित परिजनों ने मेरठ हाइवे पर जाम लगाकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। वहीं पुलिस शव को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों की सुपुर्दगी में देने से कतरा रही है। नतीजतन शव पोस्टमॉर्टम हाउस पर ही रखा है। घटना सदर कोतवाली इलाके के मोहल्ला लालपुल की है।
