4:36 am Tuesday , 15 April 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

एपीएस इंटरनेशनल स्कूल की बैडमिंटन प्रतियोगिता में रूबी व इमराल्ड हाउस विजयी

उझानी बदांयू 9 नवंबर। आज एपीएस इंटरनेशनल स्कूल में कक्षा 6 से 9 तक के बालक वर्ग व बालिका वर्ग के लिए अंतरसदनीय बैड़मिंटन टूर्नामेन्ट का आयोजन किया गया। इसमें विद्यालय के चारों सदनों सैफायर हाउस, रूबी हाउस, इमराल्ड हाउस व टॉपेज हाउस के प्रतिभागियों ने बढ़चढ़़ कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल के चैयरमैन विमलकृष्ण अग्रवाल ,चैयरपर्सन श्रीमती पूनम अग्रवाल, निदेशक नीलांशु अग्रवाल, निदेशिका श्रीमती नदिंता अग्रवाल, प्रधानाचार्य रविन्द्र भट्ट एवं उपप्रधानाचार्या श्रीमती मीनाक्षी शर्मा के द्वारा किया गया। टुर्नामेन्ट में बालक वर्ग के रूबी हाउस और टॉपेज हाउस एवं इमरॉड हाउस और सैफायर हाउस के मध्य पहला व दूसरा सेमीफाइनल खेला गया। जिसमें पहले सेमीफाइनल में रूबी हाउस व दूसरे सेमीफाइनल में सैफायर हाउस विजयी होकर फाइनल में अपनी जगह बनाई और इसी के साथ बालिका वर्ग में इमराल्ड हाउस और सैफायर हाउस एवं रूबी हाउस और टॉपेज हाउस के मध्य पहला व दूसरा सेमीफाइनल खेला गया। जिसमें पहले सेमीफाइनल में इमराल्ड हाउस व दूसरे सेमीफाइनल में रूबी हाउस विजयी होकर फाइनल में अपनी जगह बनाई। बालक वर्ग व बालिका वर्ग के फाइनल खेला गया जिसमें बालक वर्ग में रूबी हाउस और बालिका वर्ग में इमराल्ड हाउस विजयी रहा। इस पूरे टूर्नामेन्ट का आयोजन मो नकी अहमद सैफी के निर्देशन मे हुआ।

About Samrat 24

Check Also

तेज रफ्तार डीसीएम खाई में गिरी, चार मजदूर घायल, दो स्कूली बच्चे बाल-बाल बचे

नरैनी (बदायूं)। सहसवान-बिसौली मार्ग पर बुधवार को एक तेज रफ्तार डीसीएम (मालवाहक वाहन) अनियंत्रित होकर …