2:02 pm Wednesday , 16 April 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

फार्मासिस्ट अपहरण कांड में पुलिस 23 दिन बाद भी खाली हाथ

बदायूं के जिला अस्पताल में कार्यरत फार्मासिस्ट शाकिर अली अपहरण कांड में पुलिस 23 दिन बाद भी खाली हाथ । स्वास्थ्यकर्मियों में इसको लेकर गुस्सा दिनोंदिन बढ़ता जा रहा है। आज स्वास्थ्यकर्मियों ने काली पट्टी बांधकर काम किया, जबकि अब प्रशासन की टेंशन बढ़ने का काउंटडाउन शुरू हो चुका है क्योंकि सोमवार से दो घंटे का कार्य बाहिष्कार कार्यक्रम जिलेभर में डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन के बैनर तले शुरू हो जाएगा।

शनिवार को भी जिला अस्पताल के फार्मासिस्ट्स के अलावा एलटी, नर्सेज व अन्य स्टाफ काली पट्टी बांधकर काम करते रहे। काली पट्टी इसलिए बांधी गई है, क्योंकि स्टाफ के साथी फार्मासिस्ट शाकिर अली का अपहरण हुआ है। 23 दिन से शाकिर का कोई पता नहीं लग सका है। जिस दिन शाकिर की नाइट ड्यूटी थी, उस दिन में वह दोपहर तक जिला अस्पताल में बताए गए, जबकि इसके बाद कोई पता नहीं लग सका। बताया जाता है कि उन्होंने परिवार वालों को फोन पर कहा था कि वो सहसवान एक दावत में जा रहे हैं। जबकि उनकी गाड़ी लापता होने के तीसरे दिन राजकीय मेडिकल कालेज के पास खड़ी मिली।

About Samrat 24

Check Also

दुश्मन की गोलियों का हम सामना करेंगेlआजाद थे,आजाद है,आजाद ही रहेंगे

बाबा कॉलोनी स्थित प्रधान जी की टाल पर जनहित सत्याग्रह मोर्चा की बैठक आयोजित की …