3:07 pm Saturday , 19 April 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

भक्तों ने चोला चढ़ाकर किया हनुमान चालीसा का पाठ-

बिल्सी। नगर के तहसील मोड़ स्थित श्री शिव शक्ति मंदिर पर आज शनिवार को नगर की श्री बालाजी भक्त मंडली के पदाधिकारियों द्वारा बालाजी महाराज का भव्य श्रृंगार कर विशेष चोला चढ़ाया। इसके बाद यहां बाबा के भक्तों ने पूजा-अर्चना की। इसके बाद बाबा का भोग लगाया गया। आरती के अलावा यहां हनुमान चालीसा का पाठ और अन्य धार्मिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। उसके बाद यहां सभी को प्रसाद का वितरण किया गया। इस मौके पर गोविंद देवल, निशान्त देवल, जितेन्द्र शर्मा, रितिक, ऋषभ, मंयक माहेश्वरी आदि मौजूद रहे। इधर नगर के संकट मोचन दरबार, शिव शक्ति भवन मंदिर एवं गुधनी खौसांरा स्थित श्री बालाजी मंदिर पर भी भक्तों द्वारा बाबा पर चोला चढ़ाकर पूजा-अर्चना कर प्रसाद का वितरण भी किया गया।

About Samrat 24

Check Also

संस्कार भारती उझानी इकाई द्वारा वृहद काव्य संध्या

काव्य पुत्र तो मरकर भी इस दुनिया में, गीत गजल छंदों में जिंदा रहते हैं …