4:04 am Monday , 21 April 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

नगर पालिका परिषद की अस्थाई गौशाला में गोपूजन कर गोपाष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया

बिसौली। नगर पालिका परिषद की अस्थाई गौशाला में गोपूजन कर गोपाष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान गौ माता को चुनरी भी ओढ़ाई गई।
शनिवार को गोपाष्टमी पर नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी ने गायों की पूजा व आरती कर गुड़, चना और फल खिलाएं गये। उन्होंने बताया कि गायों की पूजा करना तो सनातन धर्म का काम है। हमें बचपन से ही सिखाया जाता है कि गाय हमारी माता है और हिंदू धर्म में इसकी पूजा का विशेष महत्व है। गौशाला में मंत्रोंचार के साथ विधि विधान से हवन एवं गोपूजन कर गौ माता को चुनरी ओढ़ाई गई। गोपूजन के बाद श्रद्धालुओं को अन्नकूट का प्रसाद वितरण किया गया। सायंकाल गौशाला को फूलों व लाइटों से सजाया गया। इस अवसर पर लिपिक राजीव कुमार, जितेंद्र कुमार, विकास बाबू, हिमांशु, राजेश कुमार, गौशाला के केयरटेकर अरुण कुमार, सुनील, राहुल आदि मौजूद रहे।

About Samrat 24

Check Also

Samrat

रायबरेली: ऊंचाहार में अधेड़ व्यक्ति की धारदार हथियार से हत्या, पुलिस जांच में जुटी

रायबरेली जिले के ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र में झोकवारा मोड़ के पास एक अधेड़ व्यक्ति की …