बिजली घर नवादा ओल्ड 33 केवी बिजली घर पर अनुरक्षण सम्बन्धित कार्य होने के कारण।जिससे उपरोक्त उपकेंद्र नवादा ओल्ड से पोषित 33/केवी टाउन-1 टाउन-2 से जुड़े सभी फीडरों से संबंधित मोहल्लों की जैसे- आरिफपुर नवादा, खेड़ा बुजुर्ग, नई सराय, शाहबाजपुर, लोची नगला, श्याम नगर, कल्यान नगर, आदि मोहल्लों व 33/केवी इंडस्ट्रीज एरिया फीडर की बिजली सप्लाई रविवार को लगभग 9:30 बजे से दोपहर 12:00 तक11/केवी बिजली सप्लाई बन्द रहेगी।
उपखंड अधिकारी सहायक अभियंता सुमीत कुमार साहू ने बताया शहर के कईं मोहल्लों की बिजली घर पर कंट्रोल रूम में साफ सफाई एवं रंगाई पुताई का काम चल रहा है इसलिए सप्लाई बाधित रहेगी
