6:00 am Thursday , 17 April 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

डॉ भीमराव अंबेडकर सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता पूरे जनपद में की गई संपन्न

डॉ भीमराव अंबेडकर सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता पूरे जनपद में की गई संपन्न
Samrat125

आज दिनांक 10 नवंबर 2024 दिन रविवार को भारतीय बौद्ध महासभा उत्तर प्रदेश द्वारा संचालित युवा युवा एवं बाल कल्याण विकास समिति द्वारा आयोजित परीक्षा डॉ अंबेडकर सामान्य ज्ञान परीक्षा 2024 का आयोजन पूरे प्रदेश में सभी जनपदों में आयोजित की जा रही है इसके अंतर्गत जनपद बदायूं में भी डॉक्टर अंबेडकर सामान्य ज्ञान परीक्षा 2024 का आयोजन किया जा रहा है जिसमें जनपद बदायूं के 22 केंद्र बनाई गई है जनपद में 3041 बच्चे प्रतिभा कर रहे हैं जनपद के परीक्षा केंद्र राजकीय इंटर कॉलेज बदायूं केदारनाथ बालिका इंटर कॉलेज बदायूं डॉ भीमराव अंबेडकर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बदायूं H M साइंस इंटर कॉलेज ककराला केसरी सिंह इंटर कॉलेज टिकरी राधेलाल इंटर कॉलेज कछला एन ए इंटर कॉलेज बिल्सी मुन्ना लाल इंटर कॉलेज वजीरगंज मदनलाल इंटर कॉलेज बिसौली कृषि इंटर कॉलेज मुजरिया और अन्य कल 22 परीक्षा केंद्रो पर परीक्षा आयोजित की जाएगी

यह परीक्षा आयोग करने में मुख्य भूमिका सर्वश्रद्धेय रघुवीर सिंह सेवानिवृत्ति लेफ्टिनेंट अध्यक्ष भारतीय बौद्ध महासभा बदायूं श्रद्धेय नीतू सिंह अध्यक्ष बाल एवं युवा कल्याण समिति बदायूं एवं महामंत्री वित्त भारतीय बौद्ध महासभा बदायूं नरेश पाल सिंह महामंत्री प्रशासन भारतीय बौद्ध महासभा हरीश कुमार दिनकर उपाध्यक्ष भारतीय बौद्ध महासभा एवं अध्यक्ष अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति बेसिक शिक्षक महासभा बदायूं श्रद्धेय राधेश्याम बौद्ध प्रांतीय उपाध्यक्ष श्रद्धेय साहब सिंह बौद्ध प्रांतीय महामंत्री श्रद्धेय राधेलाल बौद्ध प्रांतीय संरक्षक श्रद्धेय राधेश्याम बौद्ध मंडल अध्यक्ष श्रद्धेय भीमसेन सागर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पेंशनर्स भारत एवं संरक्षक
भारतीय बौद्ध महासभा बदायूं श्रद्धेय मुरली लालजी एवं डी पी सिंह मैनेजर साहब जी श्रद्धेया सादाबाती बौद्ध जिला अध्यक्ष भारतीय बौद्ध महासभा महिला मोर्चा श्रद्धेया सरिता सागर ऑडिटर सुनीता बौद्ध उपाध्यक्ष इधर शहर की केदारनाथ बालिका इंटर कॉलेज मैं वरिष्ठ समाजसेवी प्रोफेसर डॉ मनवीर सिंह के द्वारा सील बंद लिफाफे पर साइन करते हुए गोपनीयता को बनाए रखते हुए प्रश्न पत्र खोलकर वितरण किए गए श्रद्धेय गुरु चरण दास जी श्रद्धेया अंकित अन्ना एवं सभी अन्य पदाधिकारी एवं वरिष्ठ समाजसेवियों के दिशा निर्देशों में यह परीक्षा आयोजित की जा रही है आज प्रातः 10:00 बजे राजकीय इंटर कॉलेज बदायूं में वित्त एवं लेखा अधिकारी (बेसिक)बदायूं श्रद्धेय जैनित कांत जी द्वारा परीक्षा के प्रश्न पत्रो की सील बंद लिफाफा खोला गया और और परीक्षा की गोपनीयता को बनाए रखने हेतु हस्ताक्षर करगये गये उसके उपरांत परीक्षा के प्रश्न पत्रों को परीक्षा कक्षा में वितरित किए गए इधर दूसरी तरफ श्रद्धेय ओमप्रकाश वर्मा खंड शिक्षा अधिकारी जगत के द्वारा डॉ भीमराव अंबेडकर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पडोआ बदायूं में प्रश्न पत्रों के सील बंद लिफाफा को खोला गया उसके उपरांत प्रश्न पत्र वितरण किए गए इसी तरह जनपद के अन्य 22 स्कूलों में किसी न किसी प्रतिष्ठित व्यक्ति द्वारा प्रश्न पत्र की गोपनीयताओं को बनाए रखने हेतु बंद लिफाफे पर हस्ताक्षर कर कर खोल गया

About Samrat 24

Check Also

रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांचवें टेस्ट से नाम वापस लिया, जसप्रीत बुमराह करेंगे भारत की कप्तानी