बिल्सी- बदायूं व बिल्सी- रोडवेज की दो बसों से डीजल चोरी करने का आरोप लगा तोह चालक ने विरोध किया तोह उसको जमकर पीटा गया | घायल हुए चालक ने कोतवाली पुलिस को कार्यवाही करने के लिए दी तहरीर दी,बदायूँ परिवहन विभाग के एआरएम बिल्सी मे मौके पर पहुंचे यह पूरा मामला बिल्सी नगर के खैरी स्टैंड के पास का बताया जा रहा है |
