6:07 am Thursday , 17 April 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

रोडवेज की दो बसों से डीजल चोरी करने का लगा आरोप-

बिल्सी- बदायूं व बिल्सी- रोडवेज की दो बसों से डीजल चोरी करने का आरोप लगा तोह चालक ने विरोध किया तोह उसको जमकर पीटा गया | घायल हुए चालक ने कोतवाली पुलिस को कार्यवाही करने के लिए दी तहरीर दी,बदायूँ परिवहन विभाग के एआरएम बिल्सी मे मौके पर पहुंचे यह पूरा मामला बिल्सी नगर के खैरी स्टैंड के पास का बताया जा रहा है |

About Samrat 24

Check Also

रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांचवें टेस्ट से नाम वापस लिया, जसप्रीत बुमराह करेंगे भारत की कप्तानी