आज का पंचांग — आर्यन सोहम शर्मा
आज का पंचांग
सुप्रभातम
दिनांक 11 नवंबर 2024
दिवस सोमवार
विक्रम संवत 2081
शक संवत 1946
हिजरी 1447
मास कार्तिक
पक्ष शुक्ल
तिथि दसवीं सायं 6:58 तक उपरांत एकादशी
नक्षत्र शतभिषा नक्षत्र प्रातः 9:40 तक उपरांत पूर्वभाद्रपद नक्षत्र
करण तैतिल करण प्रातः 7:59 तक उपरांत गर करण
योग व्याघात योग रात्रि 10:35 तक उपरांत हर्षण योग
चंद्रमा कुंभ राशि में अगले दिन रात्रि 2:22 तक उपरांत मीन राशि में
सूर्य उदय प्रातः 6:32
सूर्यास्त सायं 5:22
अभिजीत मुहूर्त
दोपहर 11:35 से 12:19 तक
यम गंड योग
दोपहर 10:31 से 12:30 तक
राहुकाल
प्रातः 7:30 से 9:00 तक
ऋतु हेमंत
सूर्य दक्षिणायन
विशेष
आज दिशाशूल पूर्व दिशा में रहेगा/
सुभाषित
लालच करना सबसे बड़ा पाप है/
आरोग्य मंत्र
रात्रि शयन करने से पूर्व हाथ पैर धोने चाहिए/
इति शुभम