5:35 am Wednesday , 16 April 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

मोदी सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक आयुष्मान भारत को लेकर पिछले दिनों ऐलान किया

Samrat125

बिसौली। मोदी सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक आयुष्मान भारत को लेकर पिछले दिनों ऐलान किया गया था कि 70 साल से ज्यादा के उम्र वाले सभी बुजुर्ग नागरिकों को भी आयुष्मान भारत योजना के तहत मुफ्त इलाज की सुविधा मिलेगी।
सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर निधीश कुमार गुप्ता ने अधीनस्थों की मीटिंग लेकर बुजुर्ग नागरिकों के आयुष्मान कार्ड बनाने को लेकर दिशा निर्देश दिए। उन्होंने बताया सरकार ने 70 प्लस आयु के बुजुर्गों को भी आयुष्मान भारत योजना में शामिल करने का ऐलान किया है।

इस योजना के तहत लाभार्थियों को पांच लाख रुपए तक के मुफ्त इलाज की सुविधा मिलती है। श्री गुप्ता ने बताया आज 27 लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाए गए हैं। इस दौरान डा. सोहेब मलिक, आयुष्मान मित्र योगेश कुमार, धीरेंद्र नाथ मिश्रा, लखन शर्मा, कौशल शर्मा, पंकज पाठक आदि उपस्थित रहे।

About Samrat 24

Check Also

उत्तराखंड के माणा कैंप के पास भारी हिमस्खलन में दबे 57 मजदूर, 10 को बाहर निकाला

उत्तराखंड के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी के बीच शुक्रवार को भारत-चीन (तिब्बत) सीमा क्षेत्र …