4:13 am Monday , 21 April 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

गुरु पर्व की खुशी में धूमधाम से निकल गया नगर कीर्तन

*गुरु पर्व की खुशी में धूमधाम से निकल गया नगर कीर्तन*

जगतगुरु श्री गुरु नानक देव जी का 555 व प्रकाश उत्सव मनाते हुए गुरुद्वारा जोगीपुरा के तत्वावधान में गुरु ग्रंथ साहिब जी की छत्रछाया तथा पांच प्यारों की अगुवाई में एक विशाल नगर कीर्तन का आयोजन किया गया, जो शहर के प्रमुख मार्गो से होता हुआ गुरुद्वारा जोगीपुरा पर समाप्त हुआ, जिसका शहर में अनेक स्थानों पर भव्य स्वागत हुआ तथा प्रसाद वितरण भी किया गया। नगर कीर्तन की शोभा बढ़ाने हेतु पंजाब से आए पाइप बैंड, रुद्रपुर के ढोल, मुरादाबाद के अखाड़े, स्कूली बच्चे व सरदार अजय पाल सिंह के ताइक्वांडो ग्रुप ने जमकर प्रशंसा प्राप्त की । संगत ने कीर्तन के द्वारा सारा माहौल भक्ति मय कर दिया। सभी संगत में उत्साह एवं हर्ष दिखाई दिया । नगर कीर्तन भी समाप्ति पर सभी संगत ने गुरु का लंगर छका। अंत में गुरुद्वारा जोगीपुरा के प्रधान सरदार प्रतिपाल सिंह ने सभी संगत का धन्यवाद किया। इस आयोजन में सभी संगत का पूर्ण सहयोग रहा तथा वरिष्ठ समाजसेवी अशोक खुराना का विशेष योगदान रहा।

About Samrat 24

Check Also

थाना बिनावर क्षेत्र में दर्दनाक हादसा, रोडवेज बस ने बाइक सवार को रौंदा, मौत

बदायूं : थाना बिनावर क्षेत्र के बदायूं-बरेली हाईवे पर स्थित गांव नरखेडा मोड़ के पास …