2:02 pm Wednesday , 16 April 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

बरेली चौकी चौराहे पर जहां जवाहरलाल नेहरू जी की प्रतिमा स्थापित थी अगर वहां स्थापित नहीं की गई तो बदायूं के कांग्रेसी बरेली में बैठे कांग्रेस जनों के समर्थन में आमरण अनशन पर बैठेंगे= ओमकार सिंह

Samrat125

बरेली बदायूं 11 नवंबर 2024 आज बदायूं के कांग्रेसजन जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ओमकार सिंह एवं उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य राम रतन पटेल के संयुक्त में बरेली पहुंचे और वहां पर पंडित जवाहरलाल नेहरू की प्रतिमा पुन स्थापित करने के लिए आमरण अनशन पर बैठे जिला कांग्रेस कमेटी बरेली के अध्यक्ष अध्यक्ष अशफाक सकलैनी, प्रदेश प्रवक्ता बीके त्रिपाठी, गुरुजी जिला कांग्रेस कमेटी बरेली के उपाध्यक्ष दिनेश ददा ,जिला कांग्रेस कमेटी बरेली के महासचिव और उल्फत सिंह कठेरिया के समर्थन में प्रातः 10:00 बजे से लेकर 5:00 बजे तक उनके साथ अनशन पर बैठे। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य डॉ राम रतन पटेल ने अनशन स्थल पर प्रस्ताव किया कि पंडित जवाहरलाल नेहरू की प्रतिमा स्थापित करने के लिए एवं बरेली में बैठे कांग्रेस जनों के समर्थन में आमरण अनशन पर बैठेंगे। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ओमकार सिंह ने प्रस्ताव का समर्थन करते हुए कहा कि प्रतिमा स्थापित करने के समर्थन में जिला कांग्रेस कमेटी बदायूं के कार्यकर्ता भी अनशन करेंगे अगर प्रतिमा स्थापित नहीं होती है तो अंबेडकर पार्क बदायूं पर नेहरू प्रतिमा बरेली में पुनः चौकी चौराहे पर स्थापित करने हेतु एवं बरेली में बैठे अपने जांबाज साथियों के समर्थन में बदायूं अंबेडकर पार्क पर अनशन पर बैठेंगे । बरेली जाने वालों में जिला महासचिव इगलास लास हुसैन ,जिला सचिव अनु दुबे, प्रेमपाल ,राजेश्वर अनिल सोहेल आदि कार्यकर्ता पदाधिकारी शामिल रहे।

About Samrat 24

Check Also

दुश्मन की गोलियों का हम सामना करेंगेlआजाद थे,आजाद है,आजाद ही रहेंगे

बाबा कॉलोनी स्थित प्रधान जी की टाल पर जनहित सत्याग्रह मोर्चा की बैठक आयोजित की …