कादर चौक ब्लॉक के संविलयन विद्यालय बाराचिर्रा में आज दिनांक 11/11/2024 को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कादर चौक के सौजन्य से डॉ फैजान खान के द्वारा विद्यालय में तंबाकू से होने वाले दुष्परिणाम पर एक निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया,
जिसमें प्रथम स्थान कु सोनम ने प्राप्त किया तथा द्वितीय स्थान कु गौश ने प्राप्त किया। साथ ही एक कला प्रतियोगिता का भी आयोजन तंबाकू विषय पर किया, जिसमें बच्चों के द्वारा विभिन्न तरह के चित्र बनाए गए, जिसमें तंबाकू से होने वाली हानियों पर चित्र बनाए, जिसमें प्रथम स्थान मोहम्मद आजिम द्वितीय स्थान कु प्रियंका का रहा। अंत में विजेता प्रतिभागियों को डॉ फैजान खान , डॉ इस्तखार हुसैन व डॉ भगवान सिंह द्वारा सभी को शील्ड देखकर प्रोत्साहित किया गया। विद्यालय के अध्यापकों में सुरभि रोहतगी, अंजना सक्सेना, प्रियंका चौहान, मनीषा संघी सहायक अध्यापक, अंजुमन फातिमा शिक्षामित्र, अमित गौतम, व जावेद अली सहायक अध्यापक का सराहनीय सहयोग रहा ।
अंत में विद्यालय के प्रधानाध्यापक राजीव कुमार जौहरी ने सभी आगंतुकों एवं बच्चों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन कु सोनम कक्षा आठ ने किया। कार्यक्रम में यह भी बताया गया कि विद्यालय परिसर में पूर्णतया धूम्रपान वर्जित क्षेत्र है। बताया कि 100 गज तक कोई व्यक्ति तंबाकू नहीं बेचता और न ही रखकर आएगा। अवमानना करने पर ₹200 का जुर्माना होगा।
